गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 29 अक्टूबर 2024, मंगलवार : गिद्धौर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतसंडा के छात्र अभिषेक कुमार मेहता ने राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पाकर प्रखंड सहित जिले का नाम रौशन किया है। अभिषेक ने चित्रकला प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय प्रबंधन सहित प्रखंड क्षेत्र के लोगों का मान बढ़ाया है।
अभिषेक की इस उपलब्धि पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है। इसके साथ ही राज्य स्तर पर मिली सफलता को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बता दें कि राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में शामिल होने को लेकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का चयन करते हुए राज्य में जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा गया था।
अभिषेक की इस उपलब्धि पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतसंडा के प्रधानाध्यापक युगल किशोर रजक, शिक्षक जयकांत सिंह, जितेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।