गिद्धौर : अखंड ग्लोबल भजन की तैयारियों को लेकर सत्य साईं संगठन की बैठक आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

गिद्धौर : अखंड ग्लोबल भजन की तैयारियों को लेकर सत्य साईं संगठन की बैठक आयोजित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 29 अक्टूबर 2024, मंगलवार : गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी भवन में श्री सत्य साईं सेवा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता श्री सत्य साईं सेवा संगठन के जमुई जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने किया। बैठक में आगामी 9–10 नवंबर को होने वाले 24 घंटे के अखंड ग्लोबल भजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

सर्वसम्मति से तय हुआ कि झाझा समिति की पुरानी साईं सेविका खुशबू कुमारी के आवास पर 24 घंटे के अखंड ग्लोबल भजन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जमुई जिला संगठन के सभी तीन समिति झाझा, गिद्धौर एवं कन्हाईफरका के साईं भक्त हिस्सा लेंगे। इसके लिए सभी को निर्देशित किया गया है। भजन की शुरुआत 9 नवंबर की शाम होगी, जबकि समापन 24 घंटे के उपरांत 10 नवंबर को किया जाएगा।
बैठक में गिद्धौर समिति कन्वेनर पवन कुमार, आध्यात्मिक प्रभारी बलराम साह, अध्ययन केंद्र प्रभारी मुकेश कुमार, सेवा दल प्रभारी रॉकी कुमार, विक्की कुमार सहित अन्य साईं भक्त मौजूद रहे।

Post Top Ad -