गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 29 अक्टूबर 2024, मंगलवार : गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी भवन में श्री सत्य साईं सेवा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता श्री सत्य साईं सेवा संगठन के जमुई जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने किया। बैठक में आगामी 9–10 नवंबर को होने वाले 24 घंटे के अखंड ग्लोबल भजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
सर्वसम्मति से तय हुआ कि झाझा समिति की पुरानी साईं सेविका खुशबू कुमारी के आवास पर 24 घंटे के अखंड ग्लोबल भजन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जमुई जिला संगठन के सभी तीन समिति झाझा, गिद्धौर एवं कन्हाईफरका के साईं भक्त हिस्सा लेंगे। इसके लिए सभी को निर्देशित किया गया है। भजन की शुरुआत 9 नवंबर की शाम होगी, जबकि समापन 24 घंटे के उपरांत 10 नवंबर को किया जाएगा।