गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 21 अक्टूबर 2024, सोमवार : जमुई जिला पत्रकारिता जगत के आधार स्तंभ दिवंगत पत्रकार अभय कुमार सिंह उर्फ किटकिट बाबू की चौथी पुण्यतिथि पर रविवार को उनके गिद्धौर स्थित आवास पर समारोह आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके परिजनों सहित क्षेत्र के बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों द्वारा उनके आत्म शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया गया। मौजूद लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा की।