गिद्धौर : परिवार नियोजन पखवारा को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की हुई प्रशिक्षण कार्यशाला - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 23 अक्टूबर 2024

गिद्धौर : परिवार नियोजन पखवारा को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की हुई प्रशिक्षण कार्यशाला

  • कई विषयों पर आशा कार्यकर्ताओं को किया गया जागरूक
  • योग्य दंपतियों को बंध्याकरण या नसबंदी के लिए प्रेरित करने का दिया निर्देश

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 23 अक्टूबर 2024, बुधवार : जिलांतर्गत गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आशा फेसिलेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं के लिए परिवार नियोजन पखवारा को ले एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजिमा निशात की देखरेख में किया गया।

उक्त कार्यशाला में परिवार नियोजन के लक्ष्य के अनुरूप बेहतर उपलब्धि हासिल करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण अभियान के दौरान डिजिटल रूप से प्रशिक्षण से जुड़े कई जरूरी दिशा–निर्देश एवं सुझाव दिए गए। प्रशिक्षण में मौजूद पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो अनुराग द्विवेदी एवं सुनील अहिरवार द्वारा एफपीएलएमआईएस एप में आशा एवं एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों को डिजिटल रूप से प्रशिक्षण दिया गया एवं परिवार नियोजन की दिशा में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा कर उन्हें जानकारी दे जागरूक किया गया।
वहीं आशा कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में घर–घर घूम कर दो या दो से अधिक बच्चे वाले योग्य दंपतियों को बंध्याकरण या नसबंदी कराने के लिए प्रेरित करने की भी सलाह दी गई। इस एक दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित आशा कर्मियों को प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक निधी कुमार द्वारा भी परिवार नियोजन के दौरान लक्ष्य के अनुरूप दो या दो से अधिक बच्चों की माताओं को इसे लेकर प्रेरित करने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि देने की भी बात कही गई।

प्रशिक्षण शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजिमा निशात, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रियंका राव, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक निधी कुमार के अलावा दर्जनों आशा एवं एएनएम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post Top Ad -