जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 21 अक्टूबर 2024, सोमवार : पर्यावरण संरक्षण की गति को बढ़ाते हुए रविवार को साईकिल यात्रियों द्वारा अपने रविवारीय यात्रा के 459वें क्रम में नवीनगर ग्राम पहुंची। जहां नेहरू युवा केंद्र, जमुई के तत्वधान में नवीनगर के ताजपुर में एक पेड़ मां के नाम मुहिम को लेकर तीन दर्जन पौधारोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति सजग होने की अपील की गई।
मौके पर उपस्थित जमुई प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख सह समाजसेवी पवन सिंह रावत ने बताया कि पेड़ों का महत्व हमारे जीवन में अत्यधिक है। एक पेड़ माँ के नाम अभियान इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मां के नाम से पौधारोपण करना अपने आप में एक सार्थक प्रयास साबित होगा। उनके द्वारा आगे बताया गया की जहां एक ओर पेड़ों और जंगलों की अंधाधुंध कटाई से हमारा पर्यावरण संकट में है और ये बातें भी छिपी हुई नहीं है कि पर्यावरण को जितना नुकसान पहुंचाया जा रहा है कि वो दिन दूर नहीं जब हमारा अस्तित्व ही संकट में आ जाएगा ऐसे समय में इस धरती को और धरती के समस्त जीवों को बचाने के लिए इस पर्यावरण के रक्षा के लिए साइकिल यात्रा एक विचार जमुई के सदस्यों ने बड़ा ही साहसिक एवं पुनित कदम उठाया है जो अब तक 27000 से ज्यादा पेड़ न सिर्फ लगाया है बल्कि उसे सुरक्षित और संरक्षित भी किया है।
मंच के सदस्य राहुल राठौर ने बताया कि भारत सरकार के मेरा भारत युवा भारत अंर्तगत एक पेड़ मां के नाम के आह्वान से यूवाओ में में पर्यावरण से जुड़ाव बढ़ाने को लेकर चलाया जा रहा है। इसमें छात्र छात्राओं को शामिल करने से निश्चित ही बड़े पैमाने पर पौधारोपण हो सकेगा। सभी लोग मां के नाम पर पेड़ लगाएंगे इसलिए इसकी देखरेख और रखरखाव की जिम्मेदारी सुनिश्चित करे तो आने वाले प्रकृति प्रकोप से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति लगातार कार्य करने पर मंच के सभी सदस्यो को अंग वस्त्र देकर आवासीय शांति निकेतन विधालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राहुल सिंह , शुभम मिश्रा, विवेक कुमार, राकेश कुमार सिपु परिहार, गुंजन कुमार मिश्रा, अनिल यादव, मनोज साव, संजय गुप्ता, अजय रविदास, सोनू कुमार, रामजीवन सिंह, साजन सिंह, पुनीत सिंह, नवनीत सिंह, पूर्व उप प्रमुख पवन सिंह रावत, स्वच्छता प्रहरी अजय कुमार रविदास, संजय गुप्ता, अनिल यादव, सोनू कुमार, सजन सिंह राजपूत, श्याम सुंदर महतो, भव्या सिंह, अमन कुमार, सोनू सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।