गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 8 अक्टूबर 2024, मंगलवार : गिद्धौर में इन दिनों चोरी की वारदात बड़े पैमाने पर बढ़ रही है। ताजा मामला गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत निवासी स्व. मोहन रावत के पुत्र रंजन कुमार की बाइक चोरी का है।
पीड़ित ने गिद्धौर थानाध्यक्ष को आवेदन देते हुए बताया है कि रविवार, 6 अक्टूबर की रात घर के बाहर अपनी बजाज डिस्कवर बाइक (गाड़ी संख्या बीआर 46 ए 8737) हर दिन की तरह खड़ी किया। सुबह जब घर से निकला तो देखा की बाइक वहां नहीं थी। इधर उधर बहुत ढूंढने के बाद भी गाड़ी का थाह पता नहीं लगा।