ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई जलसा को लेकर बैठक आयोजित कर जारी किया गया कार्यक्रम कैलेंडर

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 19 अक्टूबर 2024, शनिवार : जमुई जलसा कार्यक्रम को लेकर आयोजकों की चौथी बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता रंजित कमल ने किया। कैबिनेट पदाधिकारी और कोर कमेटी के सदस्यों के विमर्शों उपरांत कला एवं संस्कृति विभाग के प्रभारी रंजित कमल के द्वारा "जमुई जलसा कैलेंडर" जारी किया। जिसमें आमूलचूल बदलाव कर सामूहिक समर्थन किया गया। 

आयोजक प्रभात कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि प्रत्येक वर्षों में होने वाले जमुई जलसा के इस कैलेंडर का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा यही होगा। जिस प्रतियोगिता को जोड़ना होगा इसी कैलेंडर के अधीन ही जोड़ा जाएगा। इस जमुई जलसा का सार जमुई के सांस्कृतिक विरासत और प्रतिभाओं को विश्व पटल पर लाना है। इसका राजनीतिक उद्वेश्य बिल्कुल भी नहीं है। कार्यक्रम में 21 दिसंबर की शाम 5:30 बजे से जमुई जिला स्टेडियम से बाज़ार होते हुए आंबेडकर चौक तक मशाल यात्रा निकाली जाएगी।

 22 दिसंबर को उद्घाटन सत्र होगा। जिसमें दिन के 12 बजे द्वीप प्रज्वलन, अतिथियों का सम्मान, बच्चियों द्वारा स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, राष्ट्र गान, जमुई एंथम नृत्य नाटिका, बिहार–बंगाल के बीच महिला फुटबॉल मैच, खिलाड़ियों का सम्मान, अतिथियों का भाषण और इसके बाद धन्यवाद ज्ञापन किया जायेगा।
वहीं 23 दिसंबर की सुबह 8 बजे से महिलाओं का दौड़, 9 बजे से पुरुषों का दौड़, 11 बजे से कराटे चैंपियनशिप, 11:30 बजे से वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी। 24 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से पेंटिंग प्रतियोगिता और शाम 3 बजे से गायन प्रतियोगिता होगा। 25 दिसंबर की सुबह 8 बजे से एकल नृत्य प्रतियोगिता, शाम 3 बजे से समूह नृत्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। 26 दिसंबर की सुबह 9 बजे से ग्रुप क्विज प्रतियोगिता, दोपहर 2 बजे से शतरंज प्रतियोगिता एवं शाम 5 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। वहीं 27 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से समूह रंगोली प्रतियोगिता होगा।

29 दिसंबर को समापन सत्र में प्रातः 10 बजे से जिम्नास्टिक की प्रस्तुति होगी। सुबह 10:30 बजे से अतिथियों का सम्मान और भाषण, नव रत्नों का सम्मान, जिला गान सम्मान, जमुई जलसा कैबिनेट सह कोर टीम का सम्मान, साइकिल यात्रा सम्मान, तृतीय, द्वितीय और प्रथम विजेताओं का सम्मान और धन्यवाद भाषण होगा। जबकि 31 दिसंबर की रात 9 बजे से नए साल के आगमन तक जमुई जलसा सफलता समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ और समापन जमुई जिला स्टेडियम में होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ