ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सामाजिक क्षेत्र में पशु सेवा के लिए गिद्धौर के सत्यजीत मेहता को मिला "नेतृत्व प्रतिदर्श सम्मान"

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 24 सितंबर 2024, मंगलवार : हिंदी पखवारा के अवसर पर समग्र भारत न्यास एवं पगडंडी जमुई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में पशु सेवा के लिए गिद्धौर निवासी सत्यजीत मेहता को एसके कॉलेज लोहंडा के प्रिंसिपल प्रो. अनिल कुमार सिंह एवं सुधांशु कुमार सिंह उर्फ बंदी सिंह के हाथों वर्ष 2024 का नेतृत्व प्रतिदर्श सम्मान दिया गया।

ज्ञातव्य है कि सत्यजीत मेहता भारतीय जीवन बीमा निगम, टैगोर एडुकॉन्स, रुक्मिणी मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट जैसे बिहार के विभिन्न नामी संस्थानों में लंबे समय तक कार्यरत रहे। आर्यावर्त लाइव मीडिया संस्थान में बतौर फ़ोटो जर्नलिस्ट भी काम किए। वर्ष 2014 से पैतृक गाँव गिद्धौर में ही स्थायी रूप से रह रहे हैं।
सत्यजीत बेसहारा पशुओं, यथा कुत्ता, साँड़ सहित अन्य लावारिस जीवों की सेवा कर रहे हैं। प्रतिदिन गिद्धौर में घूम घूमकर बेसहारा पशुओं को तीन टाइम अनाज, बिस्कुट आदि खिलाते हैं। उन पशुओं को स्वास्थ्य समस्या होने पर प्राथमिक उपचार कर समुचित इलाज के लिए पशु चिकित्सालय ले जाते हैं।
सत्यजीत को सम्मानित किए जाने पर पतसंडा पंचायत की मुखिया ललिता देवी, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू, उप मुखिया रूबी कुमारी, शिक्षक संघ के नेता आनंद कौशल सिंह, पूर्व प्रमुख शंभू केशरी, प्रमुख पंकज कुमार, व्यवसाई राजीव बरनवाल, शिक्षाविद धनंजय कुमार सिन्हा, दिनेश कुमार, शिव प्रसाद रावत, मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम, डॉ. सिन्हाज़ फाउंडेशन की अध्यक्ष कामिनी सिन्हा सहित अन्य ने बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ