ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अब पंचायत कर्मियों को भी लगानी होगी बायोमेट्रिक हाजिरी

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 सितंबर 2024, शनिवार : बिहार के पंचायतों को अब हाईटेक किया जा रहा है। पंचायत कर्मियों के लिए अब बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। मशीनी हाजिरी को लेकर पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी किया है। सभी पंचायत कर्मियों को अब बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगाना होगा।
यह प्रक्रिया एक सितंबर से लागू है। लेकिन गिद्धौर प्रखंड के पंचायत भवन में अब तक बायोमेट्रिक मशीन नहीं लगी है। इसके लिए विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार ने डीएम को पत्र भी जारी किया है। इस आदेश के दायरे में संविदा कर्मी भी शामिल हैं।
प्रक्रिया लागू होने के बाद पंचायत के ग्रामीणों को अपना कार्य करने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ग्रामीणों को पूर्ण रूप से आरटीपीएस काउंटर का लाभ मिलेगा। साथ ही पंचायत की योजनाओं में भी तेजी देखने को मिलेगी। प्रखंड कार्यालय में बीपीआरओ सहित निम्न वर्गीय कर्मी, लेखापाल, कार्यपालक सहायक का भी बायोमेट्रिक के माध्यम से ही अटेंडेंस लगेगा। इसके पर्यवेक्षक बीडीओ होंगे।
पंचायत सरकार भवन में पंचायत सचिव, जेई, कार्यपालक सहायक सहित अन्य की भी बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी। जबकि पर्यवेक्षक बीपीआरओ होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ