गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 3 सितंबर 2024, मंगलवार : जिला भर में कार्यरत सभी एनपीएस कर्मचारियों के द्वारा एनपीएस-यूपीएस के विरोध में और पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के समर्थन में 2 सितंबर से 6 सितंबर तक ब्लैक वीक मनाने के एनएमओपीएस नई दिल्ली के निर्णय के मुताबिक सभी कर्मचारियों के द्वारा काली पट्टी एवं एनएमओपीएस लोगो लगाकर जबरदस्त विरोध किया जा रहा है।
सभी एनपीएस कर्मियों के द्वारा सरकार से मांग किया गया है कि एनपीएस रूपी काला कानून को वापस लिया जाए और वन नेशन वन पेंशन के आधार पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को अविलंब लागू किया जाए। इसी उद्देश्य से मंगलवार को सभी कर्मियों के द्वारा विभिन्न कार्यालयों में कार्य करते हुए काला बिल्ला लगा कर विरोध किया गया। यह ब्लैक वीक 6 सितंबर तक जारी रहेगा।
मंगलवार को इस कार्यक्रम में 34,540 कोटि के जिला संयोजक अवधेश कुमार तांती, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष धर्म चंदन रजक, विपिन कुमार, चंद्रशेखर साव, मनोज कुमार मालाकार, संजय शर्मा, राजेश कुमार, उदय प्रसाद, राकेश कुमार, एनएमओपीएस के जिला संयोजक निरंजन कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ