गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 2 अगस्त 2024, शुक्रवार : जमुई जिले के गिद्धौर रेलवे स्टेशन के निकट बीते बुधवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में राह चल रहे व्यक्ति के साथ बाइक सवार युवक भी बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया गया।