ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई में आधी रात के नायक! प्रेम सक्सेना के रक्तदान से बची माँ और नवजात की जान

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 15 अगस्त 2024, गुरुवार : जमुई जिला अंतर्गत सोनो प्रखंड के लालीलेवार, चरकापत्थर गांव निवासी ललिता देवी एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं और प्रसव की प्रक्रिया में थीं। उन्हें बीते बुधवार की आधी रात अचानक रक्त की सख्त जरूरत पड़ी।
प्रसव के दौरान उनकी हालत गंभीर हो गई, और उनके जीवन के साथ-साथ नवजात शिशु का जीवन भी खतरे में था। डॉक्टरों ने तुरंत रक्त की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, लेकिन आधी रात के समय रक्त का प्रबंध करना एक बड़ी चुनौती थी।
इस नाजुक स्थिति में, जमुई के निवासी और प्रबोध जन सेवा संस्थान की इकाई मानव रक्षक रक्तदाता समूह के सक्रिय रक्तदाता प्रेम सक्सेना ने अद्भुत तत्परता दिखाई। जैसे ही उन्हें इस आपातकालीन स्थिति की जानकारी मिली, उन्होंने बिना समय गंवाए अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। उनके इस नि:स्वार्थ सेवाभाव से ललिता देवी और उनके नवजात शिशु की जान बचाई जा सकी। 
प्रबोध जन सेवा संस्थान के सचिव सुमन सौरभ ने प्रेम सक्सेना के इस नेक कृत्य की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह योगदान उस परिवार के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया और समाज में इंसानियत और एकता की एक अनमोल मिसाल पेश की।
सुमन ने कहा कि हमें हमेशा याद रखना चाहिए की कठिन समय में एक छोटे से प्रयास से ही जीवन को बचाया जा सकता है, और प्रेम सक्सेना का यह सेवाभाव हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ