जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 4 अगस्त 2024, रविवार :
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जे. एस. पांडे की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में नव गठित जिला औकाफ कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई , जिसमें जिला अंतर्गत वक्फ की जमीन, कब्रिस्तान की घेराबंदी आदि प्रमुख विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर कमिटी के अधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जमुई में पर्याप्त मात्रा में वक्फ की संपत्ति है। कुछ ऐसी भूमि भी हैं जिनका अभी तक रिकॉर्ड में जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि संबंधित भूमि को चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अन्य समस्याओं के निदान के लिए यथोचित प्रयास किए जाने की बात कही।
जिला औकाफ कमिटी के अध्यक्ष मो. मोतिउल्लाह ने कहा कि मुस्लिम समाज की तरक्की के लिए औकाफ के खाली भूखंड का सदुपयोग किया जाए। उन्होंने मुस्लिम समाज के हितों की रक्षा के लिए कई सुझाव पेश किए।
इस अवसर पर कुल सात बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई और इन्हें खास तवज्जो दिया गया। उपाध्यक्ष मो. हिफजुर्रहमान, सचिव जमील अहमद, संयुक्त सचिव मो. अयूब, कोषाध्यक्ष जावेद आलम के साथ कमिटी के नामित सदस्य बैठक में मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ