जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 5 अगस्त 2024, सोमवार : साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई के बैनर तले अपने 448 वे यात्रा के क्रम में साईकिल यात्रा निकाली गई जो जमुई सदर प्रखंड से 5 किलोमीटर दूर नीम नवादा में पौधारोपण कर समाप्त किया गया। इस अवसर पर साइकिल यात्रा के सदस्य शेषनाथ राय कुमार ने कहा कि जिनको कालसर्प दोष है वे आज 4 अगस्त को हरियाली अमावस्या के दिन देव वृक्ष पीपल, बरगद, आवला, बेल, निम मे से किसी एक का वृक्षारोपण करें इससे कालसर्प दोष मिट जाता है। हां अगर पौधा लग जाए तब, क्योंकि पर्यावरण संकट संपूर्ण संसार की समस्या है।
भारत प्राचीन काल से ही पर्यावरण की सुरक्षा हेतु सतत प्रयासरत है। संसार के चकाचौंध का असर अब धीरे-धीरे भारत में भी दिखने लगा है। प्राचीन काल में सूखे पेड़ काट कर ही उपयोग में लाते थे। परन्तु आधुनिक विज्ञान के प्रभाव के कारण धड़ल्ले से हरे-भरे वृक्ष भी काट डालते हैं। पर्यावरणस्वरूप प्राकृतिक आपदायें मानव को भयभीत कर चेतावनी दे रहे हैं। पुनः प्रकृति की ओर हम सबों काम करना चाहिए।
सिंटू कुमार ने बताया कि नीम नवादा के विनय जी के यहां 100 पौधा जो लगाया गया वह अब पेड़ का रूप ले लिया है इसका कारण के पेड़ का देखभाल करना इसको लेकर विनय जी बहुत ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर सजग व्यक्ति रहे हैं इसलिए साइकिल यात्रा विचार मंच सम्मानित करने का भी काम करती है।
सदस्य राहुल ऋतुराज पर्यावरण संरक्षण को लेकर बताया कि पर्यावरण जागरूकता अभी के समय में एक आम विषय है और इसको लेकर सभी लोगों को जागरूक करना जरूरी हैं जिससे कि हमारा पौधे बच सके और हमारा तभी हमारा स्वच्छ और सुंदर समाज का सपना पूरा होगा
इस यात्रा में साइकिल यात्रा के सदस्य शेषनाथ रॉय, अजीत कुमार, संजय कुमार, राहुल ऋतुराज, विनय कुमार, आकाश कुमार, सिंटू कुमार, ग्रामीण जयनंदन प्रसाद, विनय सहित अन्य लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ