गिद्धौर : रतनपुर पंचायत के कुराव गांव में जमीनी विवाद को लेकर में दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग घायल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

गिद्धौर : रतनपुर पंचायत के कुराव गांव में जमीनी विवाद को लेकर में दो पक्षों में मारपीट, तीन लोग घायल

रतनपुर/गिद्धौर (Ratanpur/Gidhaur), 16 अगस्त 2024, शुक्रवार : गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतगर्त कुराव गांव के यादव टोला में पहले से चले आ रहे जमीनी विवाद में गुरुवार की शाम में दो पक्षों में विवाद गहरा गया। जो मारपीट की घटना में तब्दील हो गया। उक्त घटना में दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के कुराव गांव के यादव टोला में जमीन विवाद को लेकर अरूण यादव, शांता देवी उसके सहोदर भाई एवं उसके परिजनों द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
इस घटना में घायल अरुण यादव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके सहोदर भाई एवं उसके परिजनों के साथ जमीन विवाद में कहा-सुनी होकर रह गई, जब गुरूवार की शाम घर में भैंस को चारा दे रहे थे तभी मेरे सहोदर भाई ने आकर जानलेवा हमला कर दिया। इसी दरम्यान मेरी पत्नी शांता देवी पर डंडा एवं लाठी से हमला कर दिया।
वहीं दोनों पक्षों के द्वारा गिद्धौर थाना में आवेदन दिया गया है। गिद्धौर थाना के द्वारा जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post Top Ad -