गिद्धौर प्रखंड कार्यालय का डीएम राकेश कुमार ने किया औचक निरीक्षण, कर्मियों में मचा हड़कंप

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 16 अगस्त 2024, शुक्रवार : गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का डीएम राकेश कुमार ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम की गाड़ी देख कर्मियों एवं पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया। 
निरीक्षण के दौरान डीएम श्री कुमार ने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया एवं कर्मियों को सख्त हिदायत देते आमजनों को आरटीपीएस से जुड़ी सेवाओं का समुचित लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया।
वहीं कुछेक ग्रामीणों ने निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी को अपने जमीन से जुड़े समस्याओं से उन्होंने अवगत कराया। इस दौरान गिद्धौर के पतसंडा निवासी गोपाल रावत, अरुण यादव सहित अन्य फरियादियों द्वारा जमीन परिमार्जन को लेकर विगत छः माह से अंचल कार्यालय के कर्मियों एवं पदाधिकारियों द्वारा चक्कर लगावाने एवं कार्य निष्पादन नही किये जाने की डीएम से शिकायत की।
जिसपर जिलाधिकारी ने आम जनमानस के कार्यों को प्राथमिकता देकर उनका अविलंब निदान करने का अधिकारियों को निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में कहा कि अगर बिचोलिया गिरी एवं दलालों की बात सामने आती है, तो हमें सूचित करें। संबंधित विभागीय कर्मी एवं अधिकारी पर कारवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रखंड के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Promo

Header Ads