ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर पतसंडा व पूर्वी गुगुलडीह पंचायत में आमसभा आयोजित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 14 अगस्त 2024, बुधवार : बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती अधिनियम के तहत भूमि सर्वेक्षण को लेकर बीते शनिवार को पतसंडा पंचायत भवन में मुखिया ललिता देवी की देखरेख एक आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा में रैयतों को सर्वे से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
जानकारी देते हुए मेंटर सुधांशु लाल ने बताया कि नया सर्वेक्षण तकनीक और प्रौद्योगिकी आधारित होगा। इसके आधार पर नया खतियान तैयार किया जाए। 1902 के बाद यह सर्वेक्षण किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि इस सर्वेक्षण में आप सब से सहयोग की अपेक्षा रखता हूं। 
वर्ष 1902 तथा इस सर्वेक्षण में अंतर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस सर्वेक्षण में जमीन मालिक को जमीन से संबंधित कागजात पेश करना होगा। 
जिसके आधार पर नया खतियान तैयार किया जाना है। इस सर्वेक्षण के बाद नक्शा में भी सुधार किया जाएगा।
इस मौके पर शिविर में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अश्रुति अपूर्वा,विशेष सर्वेक्षण अमीन अमन कुमार,अंकित कुमार,पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव के अलावे दर्जनों भूस्वामी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ