सेवा/गिद्धौर (Sewa/Gidhaur), 12 जुलाई 2024, शुक्रवार : गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के सेवा पंचायत अंतर्गत ऊपरी सेवा गांव के रावत टोला निवासी एक बच्चे को बीते गुरुवार की देर रात एक विषैले सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार सेवा रावत टोला निवासी विजय रावत के 14 वर्षीय पुत्र छोटे कुमार गांव में ही एक भोज में शामिल होने गया था। जिससे लौटते वक्त रास्ते में उसे विषैले सांप ने डस लिया। परिजनों के अनुसार घटना देर रात की बतायी गई है। सर्प दंश से कराह रहे बालक को परिजनों द्वारा इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई ले जाया जा रहा था, कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। इस सर्प दंश के इस घटना से मृतक बालक के परिजनों में शोक का माहौल है।
Social Plugin