ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : रतनपुर-गुगुलडीह रोड में पिकअप वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल, पटना रेफर

रतनपुर/गिद्धौर (Ratanpur/Gidhaur), 14 मई 2024, मंगलवार : गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर-गुगुलडीह मुख्य मार्ग पर चिमनी के पास बीते सोमवार की दोपहर के बाद तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक बुरी तरह घायल हो गया।
PROMOTIONAL 
जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया गया। जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक द्वारा प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। रेफर हुए युवक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव निवासी सकेन्द्र यादव के पुत्र विभीषण कुमार के रूप में हुई है।
PROMOTIONAL
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक बाइक पर सवार होकर गुगुलडीह से रतनपुर की ओर आ रहा था। जैसे ही उसकी बाइक रतनपुर में चिमनी के पास पहुंची, इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर जोरदार ठोकर मार दिया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

दुर्घटना के बाद जब तक स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक पिकअप वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया। इसके बाद घटना की जानकारी गिद्धौर पुलिस को दी गई। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। फिलहाल घायल बाइक सवार युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ