गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 28 मई 2024, मंगलवार : थाना क्षेत्र के रतनपुर नयागांव बायपास सड़क पर रेलवे फाटक के समीप बालू लाद जा रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर वाहन की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को आनन फानन में स्वजनो द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया गया। जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान रतनपुर गांव निवासी नंदलाल यादव के 20 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार के रूप में हुई है।
PROMOTIONAL |
सूचना मिलते ही स्वजन घटना स्थल पर पहूंच सनोज को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक के भाई मनोज यादव ने बताया की ट्रैक्टर रतनपुर गांव निवासी गौरव कुमार सिंह उर्फ मुस्कान सिंह का बताया जाता है।घटना को लेकर स्वजनो द्वारा गिद्धौर पुलिस को सूचना दी गई है।सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ