गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 14 अप्रैल 2024, रविवार : बच्चों को समुचित रूप से पठन-पाठन करवाने के लिए शिक्षा विभाग ने नई तकनीक की कवायद आरंभ कर दी है।शिक्षा जगत में ऎसे उदाहरणों वह उत्पादकों को जिनकी मदद से बच्चों को पठन-पाठन हो सीखने की ललक पैदा करने की हो इसके लिए प्रखंड के सभी 67 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक के बीच शिक्षा अधिगम सामग्री किताब,बैग (टीएलएम) किट्स वितरण किया गया।ताकि इन शिक्षण अधिगम सामग्री के माध्यम से विद्यालय में बच्चों को पढ़ाई करने में आसानी हो सके।