Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में जलापूर्ति योजना की पानी सप्लाई दो दिनों से बंद

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 22 मार्च 2024, शुक्रवार : गिद्धौर ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में होने वाली जलापूर्ति गुरुवार से बाधित होने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। बता दें कि इस जलापूर्ति योजना के तहत प्रतिदिन सुबह शाम जलापूर्ति होती है। गुरुवार सुबह कुछ समय तक पानी सप्लाई हुई, उसके बाद शाम के वक्त पानी सप्लाई नहीं हुआ। इसके बाद शुक्रवार को भी पानी सप्लाई बंद रहा।

पानी न होने की वजह से रमजान के महीने में रोजेदारों को समस्या हो रही है। वहीं होली से पूर्व जलापूर्ति बाधित होने के कारण ग्रामीण युवा परेशान हैं। जिन घरों में जलापूर्ति की पानी से ही आवश्यकता पूरी होती है, वे अगल बगल के घरों से, अथवा सार्वजनिक चापानल से पानी ढोने के लिए विवश हैं।
इस संदर्भ में गिद्धौर ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के पंप संचालक शंभू पासवान ने बताया कि पंप का स्टार्टर खराब हो गया है। इसकी मरम्मत की जा रही है। शनिवार से पानी सप्लाई शुरू होने की संभावना है। वहीं बिहार दिवस को लेकर सरकारी कार्यालय में छुट्टी होने के कारण संबंधित पदाधिकारी से इस मामले को लेकर बात नहीं हो सकी।

वीडियो देखें >>


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ