* रिपोर्ट : विक्की कुमार
* संपादन : सुशांत
गुरुवार की देर शाम गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा स्थित बाबा बूढ़ानाथ मंदिर के निकट एनएच मुख्य मार्ग पर ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट होने से लीकेज हो गया। जिससे लगातार तेल बहने लगा। जिसके बाद बिजली विभाग द्वारा गिद्धौर में पावर कट कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच पर अनियंत्रित होकर एक मालवाहक मैजिक वाहन ट्रांसफॉर्मर में टकरा गया। जिसके बाद तेल का रिसाव होने लगा। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को सूचना दी गई।
वहीं पावर ग्रिड से वरीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि रात 9:25 बजे गिद्धौर के बाकी क्षेत्र में बिजली सप्लाइ चालू कर दिया गया है। जबकि जिस ट्रांसफॉर्मर में लीकेज हुआ है, उस से बिजली सप्लाइ बंद कर दिया गया है। इसकी मरम्मत में मिस्त्री लगे हैं। जल्द ही इसे दुरुस्त कर देने का प्रयास किया जा रहा है। बाकी क्षेत्रों में बिजली मुहैया करा दिया गया है।