ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : मौरा के अक्षित ने सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए किया क्वालीफाई

मौरा/गिद्धौर (Maura/Gidhaur), 14 मार्च 2024, गुरुवार : जमुई जिलांतर्गत गिद्धौर प्रखंड के मौरा गांव निवासी संदीप कुमार सिंह के पुत्र अक्षित सिंह ने सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए एनटीए द्वारा आयोजित एंट्रेंस परीक्षा पास कर अपने गांव के साथ पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया है। अक्षित सिंह के पिता संदीप कुमार सिंह भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं।
बता दें कि केंद्रीय विद्यालय हिंडन में वर्ग 5 में अक्षित अभी अध्ययन कर रहे हैं। वहीं सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद अक्षित का सेलेक्शन सैनिक स्कूल नालंदा में हुआ है।
अक्षित के पिता संदीप कुमार सिंह मौरा गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह के पुत्र हैं। वे वर्ष 2006 से भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं। वहीं अक्षित की मां गीतांजली सिंह एक गृहणी हैं।

अक्षित की इस सफलता पर बाबा प्रदीप कुमार सिंह, चाचा संजीवन कुमार सिंह, शिक्षाविद अपराजिता सिन्हा, मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम सहित अन्य शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ