ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

बिहार : लाइब्रेरियन की बहाली नहीं होने पर अभ्यर्थियों ने जताया आक्रोश, निकाला मार्च



पटना/बिहार (Patna/Bihar), 13 जनवरी 2024, शनिवार : बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसिएशन के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय कमेटी के द्वारा बड़ी संख्या में बिहार में विगत 15 वर्षों से लाइब्रेरियन की बहाली नहीं होने के कारण छात्रों ने आक्रोश मार्च निकाला।  छात्रों में काफी ज्यादा नाराजगी थी। बिहार में सभी पदों की बहाली हो रही है लेकिन लाइब्रेरियन की बहाली शिक्षा विभाग के द्वारा लटका के रखा गया है। नियमावली के नाम पर छात्रों को गुमराह किया जा रहा है, छात्र की उम्र सीमा की समाप्ति की ओर है। लाइब्रेरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस आक्रोश मार्च में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज से जुड़े हुए छात्रों ने भाग लिया।


संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह ने बताया की सरकार अगर ठोस पहल नहीं करती है तो पूरे बिहार स्तर पर हजारों की संख्या में आंदोलन होगा। बिहार सरकार को लाइब्रेरियन की बहाली नोटिफिकेशन जल्द जारी कर देना चाहिए। बिहार में लगभग दस हजार से अधिक लाइब्रेरियन का पद खाली चल रहा है। जिसमें हाई स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, अन्य शिक्षण संस्थानों में लाइब्रेरियन का पद रिक्त है।


 आक्रोश मार्च का नेतृत्व संगठन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष माधव पाण्डेय एवं उपाध्यक्ष ए एन  कॉलेज के छात्र राहुल यादव ने किया।


आक्रोश मार्च में प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश कुमार, पटना जिलाध्यक्ष हर्षित राज, जिला महिला प्रभारी रश्मि कुमारी, पटना जिला प्रभारी आनंद कुमार, उपाध्यक्ष राहुल यादव, अध्यक्ष माधव, रश्मि, रवि रॉय, अभिषेक पांडेय, नयन सिंह, सागर सिंह, सौरभ सिंह, अश्विनी, अविनाश, अंकुल, धनंजय, साजन, प्रिंस, गोविंद, रियांश, वीजेंद्र, रंजन, सुमन, सौम्या, नवीन, समीर, अंकिता, आराध्या कुमारी, अंजली कुमारी, राहुल, रजनीश, सुधांशु, नदीम, आरती, मधुमती, अमृता, जितेंद्र, ब्रजेश, रचना वर्मा एवं अन्य छात्रों के साथ एसोसिएशन से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ