ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप किया बरामद, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 13 दिसंबर 2023, बुधवार : बीते शुक्रवार की देर शाम गिद्धौर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर संध्या गिद्धौर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड राज्य के गिरिडीह से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप महिंद्रा पिकअप भान बी आर -09 जीबी 8533 से तस्करी हेतु बेगूसराय ले जाया जा रहा है।

जिसे पकड़ने हेतु इलाके की नाकेबंदी कर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के एसआई नीरज कुमार, एसआई रंजीत कुमार द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य राजमार्ग पर गैस एजेंसी के निकट से शराब की खेप को पकड़कर थाना लाया गया।
जहां वाहन की जांच करने पर 750 एमएल कुल 1250 पीस ब्लैक टाइगर विस्की, एवं 375 एमएल के 614 पीस मैकडल्स प्रीमियम विस्की कुल 1167 लीटर शराब को बरामद किया है। वहीं गिरफ्तार तस्कर सन्नी कुमार पिता देवेंद्र सिंह, ग्राम सबौर थाना बरौनी रिफाइन जिला बेगूसराय का निवासी बताया जाता है।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि पड़ोसी राज्य देवघर से अंग्रेजी शराब के एक बड़े खेप को तस्कर द्वारा तस्करी के लिये बेगूसराय ले जाया जा रहा था, जिसे विशेष रणनीति बनाकर धर दबोचा गया। गिरफ्तार तस्कर सन्नी कुमार पिता देवेन्द्र सिंह को शराब बंदी अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ