गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 8 दिसंबर 2023, शुक्रवार : थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग पर कैराकादो लाइन होटल के निकट झाझा से जमुई जा रही एक मैजिक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गई। घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कैराकादो के समीप पहुंचते ही मैजिक वाहन से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया व उक्त वाहन सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई।
इस घटना में वाहन पर सवार कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल झाझा निवासी बताए गए हैं। घायलों की पहचान झाझा निवासी नरेश कुमार सिन्हा; अंश कुमार, पिता - निरंजन कुमार सिन्हा; मोनू कुमार, पिता - नरेश कुमार सिन्हा; विकास कुमार सिन्हा, पिता - गणेश प्रसाद सिन्हा के रूप में हुई है.
इधर गंभीर रूप से घायल नरेश कुमार सिन्हा, अंश कुमार एवं मोनू कुमार को दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हंस कुमार पाठक द्वारा प्राथमिक उपचार कर मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया है. सभी लोग एक वैवाहिक उत्सव में भाग लेने जमुई के बोधवन तालाब स्थित किसी निजी विवाह भवन में जा रहे थे. इधर घटना को ले गिद्धौर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
0 टिप्पणियाँ