अलीगंज : सहोड़ा पंचायत के सगमा गांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित, मौजूद रहे अधिकारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 20 दिसंबर 2023

अलीगंज : सहोड़ा पंचायत के सगमा गांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित, मौजूद रहे अधिकारी

 


अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 20 दिसंबर 2023, बुधवार

✓ रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह

बुधवार को जिले के इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के सहोड़ा पंचायत अंतर्गत सगमा गांव के मध्य विद्यालय के प्रांगण मे जिला प्रशासन द्वारा जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत एडीएम सत्येन्द्र कुमार मिश्रा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, डीपीओ रेखा कुमारी, डीटीओ मो. इमरान, पीओ मो. असलम हुसैन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। 


जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीएम सत्येन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के लिए सभी लोगों को जागरूक होना जरूरी है। इसलिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित विकास योजनाओ के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार के निर्देश पर पंचायत स्तर पर जिला के तमाम विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी मे जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।


उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा संचालित स्वास्थ्य, समेकित बाल विकास परियोजना, मनरेगा, जन वितरण प्रणाली, सामाजिक सुरक्षा, श्रम, शिक्षा समेत ऐसे दर्जनों विभाग है, जिसके माध्यम से सरकार गर्भावस्था से लेकर वृद्धावस्था व व्यक्ति के अंतिम संस्कार तक उन्हें लाभान्वित किये जाने की जन कल्याणकारी योजनाए संचालित की है। जिसका लाभ समाज के अंतिम पायदान तक लोगो के पास पहुंच रही है।


इस दौरान विभिन्न विभागो के द्वारा स्टाल के माध्यम से पोस्टर व बैनर तथा टीएलएम से दी गई। जन संवाद द्वारा शिक्षा विभाग के द्वारा टीएलएम तथा आईसीडीएस द्वारा रंगोली व गोद भराई आकर्षण का केन्द्र बनी रही। बिजली विभाग द्वारा जन समस्याओं के दर्जनों मामले का त्वरित निष्पादन किया गया।



वहीं जन संवाद मे सबसे जयादा शिकायत अंचल कार्यालय से जूडे थे, जिसमे सीओ व राजस्व कर्मचारी की मनमानी तथा बिचौलिया द्वारा रैयत के महत्वपूर्ण कागजात पंजी टू व मोटेशन में छेडछाड व व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने का आवेदन देकर ग्रामीणों ने शिकायत किया। 


मौके पर सीडीपीओ कुमारी ज्योति, पीओ मो. असलम हुसैन, मुखिया रेखा देवी, डीटीओ मो. इमरान, डीपीओ रेखा कुमारी, बीईओ मो. कमरुद्दीन अंसारी, विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता आलोक कुमार, बीडीओ विवेक कुमार, सीओ अरविंद कुमार के अलावे कई अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Post Top Ad -