गिद्धौर/जमुई। श्री सत्य साईं बाबा के 98वें जन्मोत्सव के अवसर पर श्री सत्य साईं सेवा संगठन द्वारा गिद्धौर के पंच मंदिर परिसर में नारायण महाभोज - खिचड़ी का आयोजन 23 नवंबर, गुरुवार को किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। यह जानकारी श्री सत्य साईं सेवा समिति,गिद्धौर के साईं भक्तों ने दी।
नारायण महाभोज - खिचड़ी की शुरुआत दोपहर 1 बजे से होगी। इसमें जमुई जिला संगठन के गिद्धौर, झाझा एवं कन्हाईफरका समिति के कन्वेनर सहित पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रामसेवक पासवान के अलावे अन्य सभी साईं भक्त हिस्सा लेंगे। नारायण महाभोज खिचड़ी को लेकर तैयारियां देर रात से ही जारी है।
ज्ञातव्य हो कि गिद्धौर में सत्य साईं बाबा के जन्मदिन पर प्रतिवर्ष नारायण महाभोज खिचड़ी का आयोजन वर्ष 1991 से किया जा रहा है, जो अनवरत जारी है। इसकी शुरुआत श्री सत्य साईं सेवा समिति, गिद्धौर के तत्कालीन कन्वेनर डॉ. प्रफुल्ल कुमार सिन्हा ने की थी।