सत्य साईं बाबा के 98वें जन्मोत्सव पर नारायण महाभोज खिचड़ी आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 23 नवंबर 2023

सत्य साईं बाबा के 98वें जन्मोत्सव पर नारायण महाभोज खिचड़ी आयोजित

- सत्य साईं बाबा के 98वें जन्मदिन पर हुआ आयोजन

- वर्ष 1991 से हर साल हो रहा है खिचड़ी भोज का आयोजन
- सत्य साईं बाबा द्वारा संचालित अस्पताल, स्कूल, कॉलेज से दुनियाभर के लोगों को मिल रहा है फायदा

गिद्धौर/जमुई। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचमंदिर परिसर में गुरुवार को श्री सत्य साईं बाबा के 98वें जन्मोत्सव पर नारायण महाभोज खिचड़ी का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत भजन संकीर्तन से हुई। सत्य साईं बाबा को भोग लगाकर आरती उतारी गई और फिर इसकी विधिवत शुरुआत श्री सत्य साईं सेवा समिति के समर्पित सेवादल श्रवण कुमार, पवन कुमार, बसंत बरनवाल, रितेश कुमार एवं कपिलदेव साह द्वारा की गई।
इस मौके पर श्री सत्य साईं सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि भगवान श्री सत्य साईं बाबा ने अपना संपूर्ण जीवन मानव सेवा को समर्पित कर दिया। बाबा के अनुसार मानव सेवा से बढ़कर कोई कर्म नहीं है तथा इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं है।
श्री सत्य साईं बाबा द्वारा संचालित विद्यालयों, महाविद्यालयों, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से दुनिया भर के लोगों को फायदा मिल रहा है।

श्री सत्य साईं सेवा संगठन के बिहार प्रदेश आईटी कोऑर्डिनेटर सुशांत साईं सुंदरम ने कहा -
"वर्ष 1991 से प्रतिवर्ष श्री सत्य साईं बाबा के जन्मोत्सव पर जिलास्तरीय नारायण महाभोज खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन अनवरत होता आ रहा है। इसकी शुरुआत श्री सत्य साईं सेवा समिति, गिद्धौर के तत्कालीन कन्वेनर एवं जमुई जिला संगठन के संस्थापक डॉ. प्रफुल्ल कुमार सिन्हा ने की थी। तब से अब तक इस कार्यक्रम में काफी कुछ परिवर्तन हुआ तथा इसके स्वरूप में भी बहुत विस्तार हुआ है। इस वर्ष नारायण भोज में हजारों महिला-पुरुषों ने खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण किया।"
कार्यक्रम को सफल बनाने में नालो केशरी, झूलन रावत, नंदकिशोर रावत, प्रेम साह, चिंटू रावत, मनीष केशरी, रॉकी कुमार, संतोष कुमार, सुभाष कुमार राम, मंटू रावत, योगी रावत सहित अन्य साईं भक्तों का योगदान रहा।

Post Top Ad -