गिद्धौर : छठ महापर्व पर फलों की खरीददारी को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, जानिए रेट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 18 नवंबर 2023

गिद्धौर : छठ महापर्व पर फलों की खरीददारी को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, जानिए रेट

1000898411
IMG_20231118_233233
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 18 नवंबर 2023, शनिवार : जन आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा के अनुष्ठान में जहां पूरा बिहार छठ मैया और सृष्टि के प्रत्यक्ष देव भगवान भास्कर की अराधना में लीन हो चुका है। वहीं महापर्व के दूसरे दिन शनिवार को लोहंडा (खरना) पूजा की तैयारी में व्रती सारा दिन जुटी रही। वहीं फल सहित पूजन सामग्रियों की खरीददारी को लेकर बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी।
गिद्धौर बाजार के लॉर्ड मिंटो टावर चौक, लेबर चौक, राजमहल चौक में सुबह से ही जाम लगा रहा। जहां व्रतियों के परिवार के सदस्यों ने इस दौरान पूजा में इस्तेमाल होने वाले सामान, सूप-दउरा, पूजन सामग्री, अरवा चावल, केला, धूप सहित अन्य सामानों की खरीदारी करते नजर आए।
पूजा में इस्तेमाल होने वाले सामानों की बिक्री दुकान के अलावे फुटपाथ पर अस्थायी दुकानदारों द्वारा फल सहित पूजा के सामानों की बिक्री किया जा गया। वहीं सामान की खरीदारी में व्रती सहित परिवार के अन्य सदस्य पूजा एवं फल के दुकानों में जुटे रहे। इस दौरान पूजा सामान के दुकानदारों द्वारा सामान को अलग से पैक कर एक निर्धारित दर पर बेचते दिखे। जिसे खरीदारों को कोई परेशानी नहीं हो। लिहाजा, व्रतियों को इन सामान की खरीदारी को लेकर कोई परेशानी नहीं उठाना पड़ा। वहीं फल के स्थायी एवं अस्थायी दुकानदारों से सेब, अनानास, नारियल, केला, अमरूद सहित अन्य फल व्रतियों के परिजन खरीदने में व्यस्त दिखे।
गिद्धौर बाजार में छठ पर फलों की कीमत :
  • संतरा - ₹80 प्रति किलो 
  • सेव - ₹100 प्रति किलो 
  • अमरूद - ₹80 प्रति किलो 
  • नाशपाती - ₹200 प्रति किलो 
  • बिदाना - ₹300 प्रति किलो 
  • पानी फल - ₹60 प्रति किलो
  • अनानास - ₹70 प्रति पीस
  • गन्ना - ₹30 प्रति पीस
  • नारियल - ₹30 प्रति पीस
  • केला - ₹50 प्रति दर्जन

Post Top Ad -