कोल्हुआ/गिद्धौर (Kolhua/Gidhaur), 20 नवंबर 2023, सोमवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के धोबघट गांव में राजेश सिंह व रूपेश सिंह के घर से सटे पशु शेड में बीते शुक्रवार की शाम अचानक घर मे हुए शॉट सर्किट के कारण पशु शेड सहित उसमें रखा लगभग पांच हजार पुआल जल कर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर संध्या धोबघट गांव निवासी राजेश सिंह व उनके भाई रूपेश सिंह के पशु शेड में रखे पुआल की पूंजेर में अचानक शार्ट शर्किट के कारण आग लग गई। जब तक घर वाले कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे वहाँ रखा पुआल सहित पशु शेड जलकर राख हो गया।
पीड़ित राजेश व रूपेश ने बताया की शुक्रवार की संध्या हम सब घर के अंदर बैठे हुए थे कि तभी मेरे पड़ोसी ने घर से सटे पशु शेड में शॉर्ट शर्किट के आग लग जाने की बात बताई। जब घर से बाहर निकल कर देखा तो पशु शेड में रखा पुआल सहित पशु शेड में आग की लपटें दिखाई दी।
हो हल्ला करने पर तभी आसपास के ग्रामीणों दौड़ पड़े। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। देखते ही देखते पुआल सहित पशु शेड जलकर स्वाहा हो गया। पीड़ित द्वारा अगलगी की सूचना गिद्धौर अंचलाधिकारी को दी गई है।
0 टिप्पणियाँ