गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 18 नवंबर 2023, शनिवार
✓ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुंदरम
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत में षष्टम वित्त आयोग योजना के तहत बजरंग बली मंदिर से नुनदेव मांझी के घर तक एवं गुप्ता मिष्ठान भंडार से भोला केशरी के दुकान तक कराये गए सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन शनिवार को झाझा विधायक दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) द्वारा गिद्धौर प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार एवं पतसंडा पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार चिक्कू की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करते हुए झाझा विधायक दामोदर रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य बिजली, पेयजल, स्वच्छ्ता इन सभी विकास कार्यों में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की कई योजनाओं के तहत गिद्धौर में भी विकास कार्य हुए हैं।
इस पीसीसी सड़क निर्माण कार्य के मौके पर पतसंडा पंचायत की प्रभारी मुखिया के प्रतिनिधि रतन राम, समाजसेवी योगेंद्र रावत, इंदु भूषण रावत, संतोष रावत, जदयू जिला महासचिव जयनंदन सिंह, जसीम खान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।
Social Plugin