गिद्धौर : दुर्गा मंदिर साप्ताहिक संध्या आरती में उमड़ी भीड़, महंत गणेश राय ने किया माहौल भक्तिमय

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 11 नवंबर 2023, शनिवार : गिद्धौर स्थित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में शनिवार को साप्ताहिक संध्या आरती आयोजित की गई। इस आरती में गिद्धौर तथा आसपास के गांवों के ग्रामीणों की काफी भीड़ मौजूद रही। स्थानीय महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने माता की आरती की और भजन में भाग लिया। इसमें स्थानीय गायक-वादक महंत गणेश राय और उनकी टीम ने अपनी भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय कर दिया।
आयोजन समिति के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई। आरती के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच आरती और प्रसाद का वितरण किया गया। गिद्धौर और आसपास के गांवों के लोगों ने भी इसमें भाग लिया।
बता दें कि प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को उलाई नदी के किनारे स्थित दुर्गा मंदिर में संध्या आरती आयोजित की जाती है।
Previous Post Next Post