गिद्धौर में सत्य साईं इंटरप्राईजेज इलेक्ट्रिक स्कूटर-टोटो शोरूम का हुआ उद्घाटन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

गिद्धौर में सत्य साईं इंटरप्राईजेज इलेक्ट्रिक स्कूटर-टोटो शोरूम का हुआ उद्घाटन


गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 नवंबर 2023, शुक्रवार : प्रखंड के गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर पॉवर सब स्टेशन के निकट मोड़ पर सत्य साईं इंटर प्राइजेज द्वारा मेक इन इंडिया ग्रीन इंडिया कॉन्सेप्ट के तहत पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर-टोटो शोरूम का शुभारंभ किया है. जॉय कंपनी के द्वारा खोले गये इस इलाके के पहले इस इलेक्ट्रिक शोरूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह वरिष्ठ जदयू नेता शैलेंद्र रावत द्वारा फीता काटकर किया गया.
इस मौके पर समारोह में उपस्थित आसपास के इलाके के लोगों को अतिथि जदयू नेता शैलेंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि इस ग्रामीण इलाके में खोले गये जॉय कंपनी के द्वारा बेहतर सेवा प्रदान की जाएगी इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की खरीददारी से क्षेत्र के लोगों को जेब से यात्रा का आर्थिक भार भी कम हो जाएगा. मुझे उम्मीद है कि इस शोरूम के संचालक संतोष केशरी द्वारा इस इलाके के ग्राहकों को कंपनी द्वारा दिये जाने वाले हर आधुनिक वाहन सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.
इससे पूर्व संस्थान के उद्घाटन को लेकर पूजा की गई। जिसमें संतोष केशरी एवं उनकी पत्नी अर्चना भारती ने मुख्य यजमान के रूप में विधि विधान पूर्वक पूजा किया।
इस मौके पर समारोह में समाजसेवी पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पिंकु साव, समाजसेवी रतन कुमार, पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार चीकू, युवा समाजसेवी उत्तम रावत, विकास केशरी, कुणाल कुमार, जसीम खान, सुबोध केशरी, संतोष केशरी, संजय केशरी सहित क्षेत्र के दर्जनों लोग उदघाटन समारोह के मौके पर मौजूद थे.

Post Top Ad -