गिद्धौर : लॉर्ड मिंटो टावर चौक के समीप से एक बाइक की हुई चोरी, थाना में दिया आवेदन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 2 नवंबर 2023, गुरुवार : थाना क्षेत्र के गिद्धौर बाजार स्थित लॉर्ड मिंटो टावर चौक के निकट से चोरों द्वारा बीते इतवार की रात 9 बजे के लगभग एक बाइक की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार झाझा प्रखंड अंतर्गत केशोपुर पंचायत के रामदासपुर गांव निवासी प्रदीप सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह अपनी हीरो होंडा एचएफ डीलक्स बाइक, गाड़ी संख्या बीआर 46ई 0401 से गिद्धौर बाजार सामान खरीददारी करने आये थे।
इसी दौरान उन्होंने लॉर्ड मिंटो टावर चौक के निकट पुराने आनंद रेडिमेड के सामने अपनी बाइक खड़ी करके सामान की खरीददारी करने चले गये। वापस जब लौटकर आये तो देखा कि बाइक गायब थी। आसपास खोजबीन करने पर भी बाइक नहीं मिला।

इधर चोरी की घटना से आहत रामदासपुर गांव निवासी राकेश कुमार सिंह ने गिद्धौर थाना में आवेदन देकर अपने बाइक की सकुशल बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है। बता दें कि इसके पूर्व भी गिद्धौर बाजार में गाड़ी चोरी की घटनाएं होती आई हैं, जिसका थाना में आवेदन देने के बाद भी आजतक कोई अता पता नही चल सका है।
Previous Post Next Post