गिद्धौर उप-डाकघर में तकनीकी गड़बड़ी, कामकाज रहा ठप - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

गिद्धौर उप-डाकघर में तकनीकी गड़बड़ी, कामकाज रहा ठप

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 04 अक्टूबर 2023 : गिद्धौर स्थित उप डाकघर में आने वाले जरूरतमंदों को अपेक्षा अनुरूप सुविधा नहीं मिल पा रही। बुधवार को दिनभर हो रहे झमाझम बारिश के बीच तकनीकी समस्याओं व सर्वर डाउन रहने के कारण गिद्धौर उप डाकघर में कामकाज ठप रहा।

बुधवार को तकरीबन 2 बजे स्पीड पोस्ट के लिए पहुंचे ग्राहक ने बताया कि एक घंटे से अधिक समय तक डाकघर में बैठे रहने के बाद अंत में तकनीकी गड़बड़ी का हवाला देते हुए भेज दिया गया। तथाकथित तौर पर लिंक और सर्वर सम्बन्धित समस्या अक्सर डाकघर में बनी रहती है।
वहीं, डाक कर्मियों की मानें तो, गिद्धौर उप डाकघर में बुधवार को दस्तावेज सम्बंधित कार्यों का निष्पादन तो हुआ पर बारिश के कारण मशीन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ग्राहकों को फजीहत झेलनी पड़ी है। इधर, ग्राहकों ने गिद्धौर उप डाकघर के व्यस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए केन्द्र सरकार के अधीन कार्य करने वाले विभाग को पर्याप्त साधन-संसाधन की सुदृढ़ व्यवस्था देने की मांग की है ।

Post Top Ad -