ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरदघट्टा में गंगरा की मुखिया अंजनी सिंह ने किया पौधरोपण

गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 4 अक्टूबर 2023 : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बरदघट्टा में संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विद्यालय परिवार द्वारा जयंति समारोह एवं वृक्षारोपन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में गंगरा पंचायत की मुखिया अंजनी सिंह द्वारा दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बारी बारी से पुष्पांजलि आर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक चुन चुन कुमार एवं शिक्षक अजय कुमार ने मुखिया अंजनी सिंह को पौधा भेंटकर सम्मानित किया। वहीं विद्यालय के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

गंगरा पंचायत की मुखिया अंजनी सिंह ने सभा संबोधन में सभी बच्चे, अभिभावक एवं विद्यालय परिवार को गाँधी जयंति की शुभकामनाएँ देते हुए खुशी जाहिर किया।
वहीं विद्यालय जमीन दाताओं की पुण्य स्मृति में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक चुन चुन कुमार एवं विद्यालय शिक्षक के द्वारा निजी अंशदान से नव निर्मित "स्मृति वाटिका" में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुखिया अंजनी सिंह, समाजसेवी कल्याण सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक चुन चुन कुमार एवं शिक्षक अजय कुमार द्वारा संयुक्त रुप से पौधरोपण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ