ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : डीएम ने सदर अस्पताल का किया सरप्राइज विजिट, व्यवस्था का लिया जायजा

जमुई (Jamui), 5 अक्टूबर 2023 : डीएम राकेश कुमार (DM Rakesh Kumar) ने बीते देर रात में सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। बिना किसी पूर्व सूचना के डीएम सदर अस्पताल पहुंचे, इसके बाद अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने सरप्राइज विजिट के दरम्यान ओपीडी संचालन, चिकित्सकों की उपस्थिति, अंतर्वासी चिकित्सा व्यवस्था, महिला ओपीडी, नेत्र ओपीडी, दंत ओपीडी, एक्सरे, ब्लड बैंक, प्राणवायु प्लांट, भर्ती मरीजों के बेड पर चादर सप्लाई, शिशु वार्ड, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण, पैथलोजी लैब, कंट्रोल रूम, एसएनसीयू, वेटिंग रूम, डॉक्टर ड्यूटी रूम, इंडोर मरीजों की व्यवस्था, पार्किंग आदि को देखा और सिविल सर्जन के साथ अस्पताल प्रबंधक को वांछित निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने इंडोर वार्ड में भर्ती मरीजों को उपलब्ध कराई गई व्यवस्था का जायजा लिया और उपलब्ध सुविधाओं को परखा। उन्होंने प्रतिदिन चादर आपूर्ति की जानकारी ली और नियमानुसार चादर ससमय बदलने समेत भर्ती मरीज के समयांतराल पर निगरानी का निर्देश दिया। इसी क्रम में दवा वितरण की भी जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में प्रचूर मात्रा में दवा के उपलब्ध रहने की बात कही।

जिला कलेक्टर ने सदर अस्पताल में आईसीयू के लिए 10 बेड का प्रबंध किए जाने की बात बताते हुए कहा कि एसएनसीयू का विस्तार किया जाना है। लिफ्ट का भी शीघ्र संचालन शुरू होगा। सीटी स्कैन भी चालू किए जाएंगे। डीएम ने चिकित्सकों की बैठक कर उन्हें मरीजों को शत - प्रतिशत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के साथ अस्पताल की गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि इसमें कोताही नहीं किया जाए।

जिलाधिकारी ने तल्ख लहजे में कहा कि अस्पताल कर्मी परिचय पत्र और यूनिफॉर्म में ड्यूटी करेंगे। इसका उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सदर अस्पताल के कमरे का अवैध कब्जा किए जाने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जो भी लोग इसमें शामिल हैं वे इसे तुरंत खाली कर दें अन्यथा उन पर भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रोस्टर के मुताबिक चिकित्सकों की मौजूदगी को अनिवार्य करार दिया।

सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, डॉ. सैय्यद नौशाद अहमद, अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडे आदि संबंधित जन मौके पर उपस्थित थे।

मालूम हो कि जमुई जिला के सदर अस्पताल में उत्कृष्ट कोटि की चिकित्सीय व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। जिलाधिकारी लगातार स्वास्थ्य कार्यों की समीक्षा करने के साथ सरप्राइज़ विजिट कर इसे धरा पर उतारने के लिए कटिबद्ध हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ