गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 27 अक्टूबर 2023 : शुक्रवार को गिद्धौर के पतसंडा पंचायत की एक लड़की गुम हो गई। जिस संदर्भ में गिद्धौर थाना को एक लिखित आवेदन दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिद्धौर के पतसंडा पंचायत निवासी स्व. भरत रावत की 12 वर्षीय पुत्री प्रिय कुमारी लापता हो गई।
बताया गया कि शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 बच्ची घर से शाम 4 बजे के करीब घर से मेला घूमने के लिए गई थी। जिसके बाद से वो घर नहीं लौटी। देर रात होने पर परिजनों द्वारा बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया गया। नहीं मिलने पर बच्ची की मां आरती देवी ने गिद्धौर थाना में आवेदन दिया है।
आवेदन में उन्होंने लिखा है कि 27 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे शाम से मेरी बेटी प्रिया कुमारी गुम हो गई है। काफी खोजबीन किया गया लेकिन कोई पता नहीं चल सका। अनुरोध है कि मेरी बेटी को अपने स्तर से खोजबीन करने की कृपा की जाय।
0 टिप्पणियाँ