ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बंझुलिया में गांधी जयंती पर प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 4 अक्टूबर 2023 : राष्ट्रपिता गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रखंड के महात्मा गांधी सार्वजनिक पुस्तकालय बंझुलिया परिवार के द्वारा प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में बनझुलिया, छतरपुर, पतसंडा एवं गंगरा गांव के कुल 42 बच्चों ने भाग लिया।

सर्वप्रथम महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर पर माल्यार्पण की गई। इसके बाद जुनियर वर्ग के बच्चों को दो-दो का समूह में बांटा गया और सभी समूह से सामान्य ज्ञान से संबन्धित प्रश्न पूछे गए.
जिसके बाद जुनियर वर्ग से शिरोमणी कुमार व शिवम कुमार की जोड़ी प्रथम, सृष्टि कुमारी व साधना कुमारी जोड़ी द्वितीय एवं करीना कुमारी व कल्पना कुमारी की जोड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
वहीं सीनियर वर्ग में आयुषी कुमारी प्रथम , बिंदिया कुमारी द्वितीय, अनुष्का कुमारी तृतीय और टिंकू कुमार ने चौथा स्थान प्राप्त किया। जिन्हे पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के आयोजक समाजसेवी डब्लू पंडित ने बताया कि, गांधी जयंती पर प्रत्येक वर्ष ये आयोजन कराया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर निकाला जा सकता है। मौके पर शिक्षक प्रदीप प्रभाकर के अलावा प्रतिभागी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ