गिद्धौर : भाजपा कार्यकर्ताओं ने की पंचमंदिर परिसर की सफाई

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 4 अक्टूबर 2023 : भारत सरकार की पहल स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गांधी जयंती के अवसर पर गिद्धौर पंच मंदिर परिसर का भाजपा कार्यकर्ताओ ने सफाई की।

अभियान का नेतृत्व कर रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने बताया कि, ईमानदारी और निष्ठा के साथ सफाई अभियान में सामूहिक सहयोग से ही स्वच्छ भारत की संकल्पना को साकार किया जा सकता है।
वहीं, अभियान में शामिल पूर्व प्रमुख शंभू केशरी ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घरों को स्वच्छ रखते हैं, उसी प्रकार हमें अपनी गलियों सरकारी भवनों को भी साफ सुथरा रखना चाहिए ।

मौके पर महामंत्री अंतर्यामी झा, दिगंबर झा, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Previous Post Next Post