बरहट : निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का एमएलए श्रेयसी सिंह ने किया उद्घाटन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

बरहट : निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का एमएलए श्रेयसी सिंह ने किया उद्घाटन

बरहट/जमुई (Barhat/Jamui), 4 अक्टूबर 2023 : बरहट प्रखंड अंतर्गत डाढ़ा अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र में 'मैत्री करुणा नेत्रालय' के द्वारा अयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर सुश्री श्रेयसी ने कहा कि 'मैत्री करूणा नेत्रालय' श्रीमति सोना देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है। 'मैत्री करुणा नेत्रालय' पूर्व से गिद्धौर में संचालित श्रीमति सोना देवी मेमोरियल अस्पताल को ही उत्क्रमण कर बनाया गया है। 

उन्होंने बताया कि सोना देवी मेमोरियल अस्पताल का निर्माण पूज्य पिताजी स्व. 'दादा' दिग्विजय सिंह जी ने अपने सांसद निधि से कराया था। जिसका उद्घाटन वर्ष 2003 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत ने किया था। अस्पताल का नामकरण मेरी दादी स्व. सोना देवी जी के नाम पर ही किया गया था।
इस जांच शिविर में नेत्र रोग से ग्रसित मरीजों का नेत्र जांच कर उन्हें उचित मेडिकल परामर्श देते हुए उनका निःशुल्क जांच कर गिद्धौर स्थित मैत्री करुणा नेत्रालय में निःशुल्क ऑपरेशन और जरूरत पड़ने पर पोस्ट सर्जरी केयर की भी सुविधा दी जाएगी। मुख्य रूप से लाभुकों का मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन भी किया जाना है। ऐसे निःशुल्क शिविर 'मैत्री करुणा नेत्रालय' द्वारा समय समय पर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे जिससे जमुई जिला व आसपास के क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में लाभान्वित हो सकेगी।

इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में एकत्रित स्थानीय ग्रामीणों एवं मरीजों को संबोधित किया। वर्तमान में राज्य सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति उदासीन और गैर जिम्मेदाराना रवैए से पूरा बिहार पीड़ित है। ऐसी स्थिति में 'मैत्री करुणा नेत्रालय' द्वारा संचालित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर स्वागत योग्य है और इससे आमजनों को काफी लाभ होगा।

कार्यक्रम में सिविल सर्जन महेंद्र प्रताप, बरहट के प्रखंड चिकित्सा प्रभारी सुशील कुमार, मैत्री करुणा नेत्रालय के अधिकारी समीर, कौशल, संजीव, धर्मवीर, प्रिंस, कर्मवीर और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Post Top Ad