जमुई : आईरा की बैठक में सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 10 सितंबर 2023

जमुई : आईरा की बैठक में सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 सितंबर 2023 : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत के नवसृजित विद्यालय बनाडीह के प्रांगण में ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन (आईरा) के जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड इकाई के जेनरल सेक्रेटरी पत्रकार धनंजय कुमार आमोद ने की। 

बैठक के दौरान आईरा प्रदेश सचिव सह प्रभारी जिलाध्यक्ष डॉ. विभूति भूषण ने बैठक के दौरान पत्रकार हित को ध्यान में रखकर सरकार से जल्द से जल्द पूरे प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून और बीमा योजना लागू करने की मांग दोहराई । इसके साथ ही पत्रकार बीमा योजना को सभी पत्रकारों के लिए सुलभ बनाने की बात कही। 
उन्होंने कहा कि विगत कई माह से आईरा इन त्रिसूत्री मांगों को बिहार सरकार के समक्ष रख रहा है। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को भी इसके लिए ज्ञापन सौंपा गया है। अब सांसद चिराग पासवान, स्थानीय बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि को उक्त त्रिसूत्रीय मांगपत्र सौंपकर केंद्र सरकार के समक्ष संगठन के मांग को रखा जायेगा। पारित किए गए इस प्रस्ताव पर आईरा के सदस्यों ने भी सहमति जताई । 

मौके पर प्रमंडलीय अध्यक्ष अशोक सिन्हा, जिला प्रवक्ता सह उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा, जिला सचिव हेमंत सक्सेना, विकास कुमार, विवेक कुमार सिंह के अलावे पत्रकार बीरेंद्र कुमार, संजय शर्मा, सदानंद पंडित, अजीत कुमार यादव, भीम राज, बीरेंद्र यादव, कन्हैया कुमार, राजीव रंजन, योगेंद्र प्रसाद यादव, संजीत कुमार, उपेंद्र कुमार यादव,समेत दर्जनों पत्रकार सदस्य मौजूद रहे।

Post Top Ad