ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : एनएच पर बनझुलिया में एक युवक ने कार पर किया पथराव, आरोपी गिरफ्तार

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 9 सितंबर 2023 : गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत बनझुलिया गांव के निकट एक युवक द्वारा एक कार पर पथराव किया गया। जिस मामले में उक्त युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार युवक गंगरा निवासी रामसागर सिंह का पुत्र रूपेश मनी सिंह है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बनझुलिया गांव निवासी रौशन कुमार एक मारुति बोलेनो (गाड़ी संख्या : जेएच 01ई जी 0667) लेकर देवघर जा रहा था। इसी क्रम में उसकी कार बनझुलिया से गंगरा की ओर एनएच पर जैसे ही आगे बढ़ी तो मध्य विद्यालय बनझुलिया के पास ट्रैफिक जाम होने के कारण चालक रौशन ने गाड़ी रोकी दी। तभी गंगरा निवासी रूपेश मनी सिंह गाड़ी के पास आकर गाड़ी की चाबी छीन ली व गाड़ी पर पथराव करने लगा। उक्त गाड़ी पर जमुई व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता प्रसिद्ध नारायण सिंह सवार थे।

वहीं गाड़ी के चालक रौशन कुमार ने बताया कि जान मारने की नीयत से रूपेश मनी सिंह द्वारा कार पर पथराव किया गया। पथराव इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए पिछली सीट पर बैठे अधिवक्ता के बगल मे जा गिरा। गाड़ी पर कई जगह पथराव किया गया है। जिससे गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गया।
चालक रौशन कुमार ने आगे बताया कि घटना के दौरान जब मैं अधिवक्ता को बचाने लगा तो रूपेश मनी सिंह मुझे जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर मेरे साथ मारपीट कर मुझे घायल कर दिया। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना तत्क्षण गिद्धौर थाना को दी गई। जिसके बाद गिद्धौर थाना पुलिस ने रूपेश मनी सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

उक्त मामले को लेकर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया -
गाड़ी पर पथराव एवं चालक के साथ मारपीट व गाली गलौज किये जाने की सूचना मिली है। जिस पर त्वरित कारवाई करते हुए गंगरा निवासी रूपेश मनी सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ