जमुई (Jamui), 9 सितंबर 2023 : जमुई जिला अंतर्गत मलयपुर स्थित ग्रिड में संचालित तीन विद्युत ट्रांसफार्मर में से एक का मेंटेनेंस कार्य 9 सितंबर को पूर्वाह्न 11 : 00 बजे से 12 : 00 बजे तक किया जाना है। इस दरम्यान विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
सहायक कार्यपालक अभियंता संजीव केशरी ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि मलयपुर स्थित ग्रिड में संचालित कुल तीन में से एक ट्रांसफार्मर का रूटीन मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। अनुरक्षण कार्य के चलते 20 मेगावाट बिजली में कटौती की जाएगी। कटौती के कारण कई इलाकों में ऊर्जा आपूर्ति बाधित रहेगा। निर्धारित समय में मेंटेनेंस कार्य पूरा कर लिए जाने के बाद पुनः विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया जाएगा।
श्री केशरी ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे 09 सितंबर को पूर्वाह्न 11: 00 बजे से 12 : 00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के पूर्व बिजली से जुड़े वांछित कार्यों को निपटा लें ताकि उन्हें अतिरिक्त कठिनाई का सामना करना नहीं पड़े। उन्होंने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति को विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।
0 टिप्पणियाँ