जमुई : पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए शिल्पियों और कारीगरों का पंजीकरण शुरू - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 17 सितंबर 2023

जमुई : पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए शिल्पियों और कारीगरों का पंजीकरण शुरू



जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 17 सितंबर 2023 : जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत बीते 01 सितंबर से शिल्पियों और कारीगरों के पंजीकरण का कार्य जारी है। पंजीकृत शिल्पियों और कारीगरों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।


 बिहार सरकार , उद्योग विभाग ने जमुई जिला में 500 शिल्पियों और कारीगरों को पंजीकृत किए जाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके तहत प्रति प्रखंड से कम से कम 50 जन को नामित किया जाना है।

 

जिलाधिकारी ने जमुई जिला अंतर्गत सभी शिल्पियों और कारीगरों से अनुरोध करते हुए  कहा कि pmvishwarkarma.gov.in अपना पंजीकरण कराएं और विभागीय लाभ लें। उन्होंने अधिक जानकारी के लिए  जिला उद्योग केंद्र जमुई के कार्यालय से संपर्क किए जाने की बात कही।

Post Top Ad -