जमुई : गरीब जगाओ आम सभा 26 को, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी करेंगे संबोधित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 25 सितंबर 2023

जमुई : गरीब जगाओ आम सभा 26 को, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी करेंगे संबोधित

 




जमुई/बिहार। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर की जिला इकाई 26 सितंबर को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर गरीब जगाओ आम सभा का आयोजन करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और अपने उद्बोधन से आमजनों का दिल जीतेंगे। आम सभा की तैयारी जारी है।


सिकंदरा विधान सभा क्षेत्र के विधायक सह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार मांझी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार मांझी आम सभा के मुख्य अतिथि होंगे जबकि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अनिल कुमार , विधायिका ज्योति देवी समेत कई राष्ट्रीय और प्रांतीय नेता उपस्थित रहेंगे।


विधायक ने आगे कहा कि पर्चा धारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने , भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराए जाने , पांच एकड़ जमीन वाले किसानों का बिजली बिल माफ किए जाने , नल जल की सुविधा उपलब्ध कराए जाने , समान शिक्षा कानून लागू किए जाने आदि ज्वलंत मुद्दों को लेकर आम सभा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जिलावासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में जुटकर आवें और गरीब जगाओ आम सभा को सफल बनावें।


उधर जमुई जिलाध्यक्ष दामोदर कुमार , नवादा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मांझी , दलीय समर्थक सुरेंद्र मांझी , पवन कुमार , समीरउद्दीन , विकास सिंह , सुनील कुमार आदि जन कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।


इधर गरीब जगाओ आम सभा को लेकर श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। मैदान पर विशाल मंच के साथ भव्य पंडाल लगाए जा रहे हैं। बड़े बड़े तोरण द्वार के साथ पार्टी के झंडे सीना तानकर गरीब जगाओ आम सभा की सूचना आम जनों तक पहुंचा रहा है। जमुई शहर हम (से.) के फ्लैक्स , झंडे और पोस्टर से तर हो गया है। नेताओं के कट आउट प्रचार को गति दे रहा है। चौक - चौराहों पर पार्टी के कार्यक्रम की चर्चा जारी है।

Post Top Ad -