ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : गंगरा स्थित बाबा कोकिलचंद धाम परिसर में मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 18 अगस्त 2023 : गिद्धौर प्रखंड के गंगरा गांव स्थित बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट गंगरा की ओर से बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा परिसर मे स्वागत मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंभु कुमार सिंह द्वारा की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमुई के पूर्व जिलाधिकारी डॉ. कौशल किशोर के पिता ललितेश्वर राय समारोह में शिरकत कर बाबा कोकिल चंद की पिंडी दर्शन कर पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम आगंतुक गणमान्य का बाबा कोकिलचंद विचार मंच के सदस्यों ने सभी पुष्प माला, अंगवस्त्र एवं बाबा कोकिल चंद चालीसा भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर सनातन धर्म रक्षा संघ के महासचिव ललितेश्वर कुमार द्वारा बाबा कोकिलचंद विचार मंच के संयोजक चुनचुन कुमार को सनातन हिंदु धर्म परंपरा एवं संस्कृति को संरक्षित एवं सुरक्षित करने हेतु, इसे प्रचारित कर लोगों को जागरुक करने के इस पुनित कार्य के लिए "हिंदु धर्म योद्धा सम्मान" से सम्मानित किया गया।
वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते ललितेश्वर कुमार राय ने कहा -
बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा में आना मेरे लिऐ सौभाग्य की बात है।बिहार का यह अनोखा गाँव है जहाँ सदियों से लोग शराब नहीं पीते है। बाबा का त्रिसूत्र संदेश आज भी प्रासंगिक है। राज्य सरकार को इस गाँव को गोद लेना चाहिए एवं इसे आदर्श ग्राम घोषित करना चाहिए। बाबा कोकिलचंद निर्माणाधीन मंदिर पूरा करने हेतु इसके लिए हमलोग भी अपने स्तर से सहयोग का हर संभव प्रयास करूंगा। यहाँ आज भी नशा मुक्ति, नारी सम्मान और अन्न रक्षा करने का वचन निभाया जाता है।
इस मौके पर कृष्ण कुमार सिंह, राजन तिवारी, गोपाल सिंह, नीरज कुमार, उमाशंकर सिंह, सुबोध सिंह, उपेन्द्र सिंह, रविंद्र सिंह, चंदन कुमार, सुनील सिंह, श्यामकिशोर पांडेय, कार्तिक पांडेय, धीरज कुमार, मनोज कुमार, नरेश सिंह, फुलकुमार सिंह, रवि राम, ब्रजेश कुमार सिंह, कन्हैया कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ