ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : मौरा पंचायत के बंधौरा गांव में देर रात चोरों ने जेवर सहित नगदी की कर ली चोरी

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 17 जुलाई 2023 : गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौरा पंचायत के बंधौरा गांव के पांडे टोला में देर रात चोरों द्वारा बंधौरा गांव निवासी गृहस्वामी संतोष पांडेय के घर से नगदी सहित सोने–चांदी से बने हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली।
चोरी के इस मामले को लेकर गृह स्वामी संतोष पांडेय ने ने बताया की रोज की तरह घर में खाना पीना खाकर सोने चले गए जब सुबह नींद खुली तो देखा कि घर के कमरे में रखा बक्सा खुला है बहू एवं पत्नी के सोने से बने आभूषण गायब है वहीं बक्शे मे रखा नकद सात हजार रुपये भी गायब हैं व सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है।
उन्होंने आगे बताया कि कमरे के संदूक में में रखा सोना की कान बाली मांग टिका, पायल, सहित अन्य कई जरूरी सामान की चोरी कर ली वहीं घर में रखा लगभग सात हजार रूपये भी चुरा ले गए।
उक्त मामले को लेकर गृह स्वामी संतोष पांडेय द्वारा चोरी की घटना में न्यायिक कार्रवाई को ले गिद्धौर थाने में आवेदन दिया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ